अगली स्टोरी
उत्तराखंड असेंबली इलेक्शन

उत्तराखंड में इस बार विधानसभा चुनाव कांटे का रहा। इसमें सीधा मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच रहा। कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में जोरदार प्रचार कर रहे थे। जबकि, बीजेपी ने भी चुनाव में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रखी थी।
चुटकुले
Jokes : जब पति को गिफ्ट देने पर अड़ी पत्नी
पत्नी (पति के बर्थडे पर) : क्या गिफ्ट दूं ?
पति : गिफ्ट रहने दे । बस कभी-कभी प्यार से देख लिया कर, इज्जत किया कर और तमीज से बात कर लिया कर।
पत्नी (एक मिनट सोच कर) : नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।