#UCC
समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर देश में चर्चा जोरों पर है। विधि आयोग ने इस मामले में सभी पक्षों से राय मांगी है और इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने भी यह मामला उठा दिया है। उन्होंने मंगलवार को भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता के मामले पर कुछ लोग बेवजह हंगामा मचा रहे हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि एक ही देश में दो कानून कैसे चल सकते हैं। अब इस पर बहस छिड़ गई है और तमाम राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।