#त्रिपुरा विधानसभा चुनाव

पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है। राज्य में कुल 60 सीटें हैं और सभी पर एक साथ ही मतदान होना है। इस बीच राज्य में पुरानी पेंशन स्कीम मुद्दा बन रही है। सीपीएम की ओर से अपनी सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का वादा किया है। इसके चलते भाजपा की टेंशन भी बढ़ गई है, जिसने खुलकर ऐसा कोई वादा नहीं किया है। इस बीच होम मिनिस्टर अमित शाह ने दावा किया है कि त्रिपुरा में एक बार फिर से भाजपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सीटों और वोट प्रतिशत दोनों में इजाफा होगा।