तीन तलाक

तीन तलाक बिल मंगलवार को राज्यसभा में पास हो गया। इस बिल के पक्ष में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े। तीन तलाक बिल 14 महीने से लंबित पड़ा था और इसे तीन बार लोकसभा में पास कराया जा चुका है। बिल पास होने के बाद जहां तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली मुस्लिम महिलाओं ने खुशी जाहिर की तो वहीं पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।