द कश्मीर फाइल्स

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को रिलीज हो चुकी है। छोटे बजट की इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की ओर से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मांडलेकर, पुनीत इस्सर, प्रकाश बेलावड़ी, अतुल श्रीवास्तव सहित अन्य हैं। फिल्म को देशभर में 630 से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जी स्टूडियोज, तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।