
श्रीलंका संकट
श्रीलंका में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफा देने के बाद भी हालात संभल नहीं रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर हैं और हिंसा का दौर जारी है। उपद्रव से निपटने के लिए सरकार की ओर से अब लोगों को सड़क पर देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। इसके बाद भी लोग सड़कों पर आ रहे हैं और विरोध कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि राजपक्षे को गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। पूर्व पीएम पर हिंसा भड़काने के आरोप हैं, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।