शहजादा
2022 में बॉलीवुड सेवियर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा, साउथ इंडियन फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का ऑफिशियल रीमेक है। अला वैकुंठपुरमलो में अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे, जबकि शहजादा में कार्तिक आर्यन हैं। फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन, मनीषा कोइराला और रॉनित रॉय भी अहम किरदारों में हैं। शहजादा के निर्देशक रोहित धवन हैं।