शाहरुख खान

दिल्ली में पैदा हुए शाहरुख खान 30 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। यह उनकी बादशाहत ही है कि उन्हें ‘किंग ऑफ बॉलीवुड‘ और ‘बादशाह खान‘ के नाम से बुलाया जाता है। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान ने 1992 में ‘दीवाना‘ से फिल्मों में कदम रखा। तब से उनका जो सफर शुरू हुआ वो उसी रफ्तार से आगे बढ़ता गया। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में ‘बाजीगर‘, ‘डर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘देवदास’, ‘चक दे इंडिया’ सहित अन्य हैं। फिल्मों में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है।