रोहित शर्मा

ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने रोहित शर्मा को नया वनडे कप्तान बनाने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा टी20 टीम की कमान पहले ही संभाल चुके हैं और अब वनडे टीम की कप्तानी भी करेंगे। विराट कोहली अब बस टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। सिलेक्शन कमिटी ने इसके साथ ही रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का नया उप-कप्तान बनाया है। इससे पहले टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे थे। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा के साथ ही बीसीसीआई ने इसका भी ऐलान किया कि वनडे टीम की कमान अब रोहित शर्मा के हाथ में होगी।