ऋषि सुनक
ब्रिटेन के इतिहास में मंगलवार को एक नया अध्याय लिखा गया। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद नामित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लंदन के बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद औपचारिक रूप से ब्रिटिश प्रधानमंत्री का पद संभाला लिया। निवर्तमान प्रधान मंत्री लिज ट्रस ने किंग चार्ल्स को औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंपने से पहले मंगलवार सुबह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद सुनक, किंग चार्ल्स तृतीय से मिलने बकिंघम पैलेस पहुंचे, जहां किंग चार्ल्स ने उन्हें ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री के रूप में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। सुनक ने किंग चार्ल्स का अभिवादन कर सरकार बनाने और पीएम पद संभालने की हामी भरी। यहां से वह सीधे 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे और देश को संबोधित किया। माना जा रहा है कि सुनक मंगलवार को ही शपथ ले सकते हैं।