राकेश सचान
20 दिसंबर 1964 को कानपुर जन्में राकेश सचान का राजनीतिक जीवन बड़ा रोमांचक रहा है। बीजेपी में राकेश सचान को लेकर एक कहावत कही जाती है कि सबका भाग्य राकेश सचान जैसा नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि राकेश सचान को आर्म्स एक्ट में सजा मिली और फिर जमानत भी मिल गई। यही वो समय था जब राकेश सचान के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी। राकेश सचान ने जनता दल से अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत की। इसके बाद वो समाजवादी पार्टी से होते हुए कांग्रेस में शामिल हुए। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राकेश सचान बीजेपी में आ गए और बीजेपी ने उन्हें भोगनीपुर विधानसभा सीट से टिकट दे दिया। चुनाव जीतने के बाद राकेश सचान को योगी कैबिनेट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मिली है।