राहुल द्रविड़

पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को हाल में भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। द्रविड़ 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से टीम इंडिया के मुख्य कोच पद की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। वह इसके लिए जयपुर भी पहुंच गए हैं, जहां भारत को न्यूजीलैंड के साथ पहला टी20 मैच खेलना है। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि उन्होंने किनके कहने पर द्रविड़ को भारतीय टीम का कोच बनाया है। द्रविड़ अगले दो साल तक भारतीय टीम के हेड कोच होंगे।