पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स मोहाली में बेस्ड आईपीएल टीम है। इस टीम के मालिक मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीती जिंटा और करन पॉल हैं। टीम का होमेग्राउंड मोहाली है। इस टीम का गठन 2008 में किया गया था। उस समय इसका नाम किंग्स इलेवन पंजाब रखा गया था। फरवरी 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदलकर पंजाब किंग्स रख दिया गया। टीम ने IPL के अब तक के सभी संस्करण खेले हैं।