प्रभास

तेलुगू सिनेमा में काम करने वाले साउथ स्टार प्रभास हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से हैं। प्रभास ने 2002 में फिल्म ‘ईश्वर’ से एक्टिंग में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘वरशम‘, ‘छत्रपति‘, ‘बिल्ला‘, ‘डार्लिंग‘ और ‘मिस्टर परफेक्ट‘ में काम किया। 2015 में प्रभास, एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग‘ में नजर आए। इस फिल्म के बाद से पैन इंडिया फिल्मों ने जोर पकड़ा। कहा जा सकता है कि साउथ स्टार्स की लोकप्रियता ‘बाहुबली‘ के बाद पूरे देश में और बढ़ गई। 2017 में प्रभास ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन‘ में दिखे। ‘बाहुबली 2’ पहली फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘बाहुबली’ के बाद प्रभास सफलता के शिखर पर पहुंच गए और अब उनकी हर आने वाली फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं।