#पवन खेड़ा

दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में जाने के लिए विमान में बैठे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया है। एयरपोर्ट पुलिस ने पवन खेड़ा को टेकऑफ से ठीक पहले विमान से उतारा था। फिर जरूरी कार्रवाई के बाद उन्हें असम पुलिस के हवाले कर दिया गया, जिसने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच पवन खेड़ा ने पूरे मामले की जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा, 'मुझे कहा गया मैं अपना सामान दिखाऊं। मैंने कहा कि एक हैंडबैग के अलावा मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैं जब एयरक्राफ्ट से नीचे आया तो कहा कहा गया कि मैं उड़ान नहीं भर सकता और डीसीपी आ रहे हैं। मैं नहीं जानता कि मुझे क्यों रोका गया।'