नूंह हिंसा
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई 2023 को भारी हिंसा हुई। बृजमंडल यात्रा पर पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से निकाली गई रैली पर पथराव के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। पथराव और आगजनी के बीच होमगार्ड के दो जवान समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हिंसा के बाद गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद समेत कई जिलों में तनाव फैल गया। धारा 144 लागू करनी पड़ी और इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया। केंद्रीय बलों की 20 ककंपनियों की तैनाती करके स्थिति को संभाला गया।