नितिन अग्रवाल
प्रदेश विधानसभा चुनाव में हरदोई सीट से चौथी बार विधायक नितिन अग्रवाल योगी सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। नितिन अग्रवाल 2017 में बीजेपी के राजा बक्स सिंह को हराकर समाजवादी पार्टी के टिकट पर जीतकर आए और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और यूपी विधानसभा के उपाध्यक्ष बने। नितिन अग्रवाल ने पोस्ट ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की है और उनकी कुल संपत्ति 31.52 करोड़ रुपये है। नितिन अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल ने साल 2007 में पहली बार सपा से विधायकी जीती थी और बाद में वो बसपा में शामिल हो गए। नितिन अग्रवाल यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में समाजवादी पार्टी की टिकट पर बीजेपी प्रत्याशी राजा बक्स सिंह को हराकर पहली बार विधायक बने। बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए।