मॉनसून सत्र

संसद का मॉनसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र में सरकार कई विधेयकों को पारित कराने के एजेंडे के साथ सदन में आएगी। वहीं दूसरी ओर, विपक्ष ने भी अपनी कमर कस ली है और वह पूरी तैयारी के साथ सदन में आने वाला है। विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। किसान आंदोलन का मुद्दा पिछले सत्र में भी छाया रहा था लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया था।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बैठक के दौरान सांसदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने सदन में सार्थक बहस होने की उम्मीद जताई है। पीएम मोदी की बैठक के बाद विपक्षी दलों ने अलग बैठक कर संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई। संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच दो-दो हाथ होना तय माना जा रहा है।