लोकसभा चुनाव

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 में अभी करीब सवा साल का वक्त बचा है, लेकिन राजनीतिक सक्रियता तेज हो गई है। भाजपा ने 160 सीटों का लक्ष्य बनाकर तैयारी तेज कर दी है। इसके अलावा यूपी में सपा, बसपा सक्रिय हैं तो वहीं महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस एकजुट होकर मुकाबले की तैयारी में हैं। बिहार में तो बदलाव की बयार ही तेज होती दिख रही है। नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन के नेता के तौर पर उभर रहे हैं। यहां भी जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस की एकता भाजपा को परेशानी में डाल सकती है।