लता मंगेशकर निधन
देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रहीं। 92 साल की उम्र में उन्होंने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। लता मंगेशकर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। बाद में उनकी तबीयत में सुधार की खबरें आई थीं और बताया जा रहा था कि वह लगातार बेहतर होती जा रही हैं। हाल ही में आई खबरों में कहा गया था कि वह कोविड और निमोनिया दोनों से ही रिकवर कर गई थीं। 2 दिनों से उनकी हालत फिर बिगड़ गई थी।