Hindi News टॉपिककाशी विश्वनाथ कॉरिडोर

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में कुछ ही घंटे शेष हैं। 250 वर्षों के बाद मंदिर परिसर के ऐतिहासिक विस्तार को अब भव्य रूप दिया जाने लगा है। परिकल्पना के ढाई वर्षों के अंदर 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धाम आमजन को समर्पित करेंगे। वह न केवल दर्शन-पूजन करेंगे बल्कि बाबा के भोग का प्रसाद भी ग्रहण करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम रंग-बिरंगी झालरों, फसाड लाइटों व माला-फूल से सजाया जाने लगा है। विश्वनाथ धाम में आदि शंकराचार्य, अहिल्याबाई, भारत माता और कार्तिकेय की प्रतिमाओं को शनिवार रात तक लगा दिया गया। भारत माता की प्रतिमा के साथ ही उनके पीछे नक्शा भी लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री को बाबा दरबार में जाने के लिए मंदिर चौक की सीढ़ियां नहीं उतरनी पड़ेगी। उनके लिए बकायदा रैम्प बनाया जा रहा है। रैम्प के ऊपर शेड भी लगाया गया है।