जेपीएस राठौर
योगी आदित्यनाथ सरकार में बतौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग का जिम्मा सम्भाल रहे जेपीएस राठौर मूल रूप से बरेली के कांट क्षेत्र के मोहनपुर ममरेजपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने पैतृक गांव के प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने के बाद राजकीय इंटर कॉलेज से इंटर पास किया। उच्च शिक्षा के लिए वह बीएचयू चले गए। आईआईटी बीएचयू से उन्होंने बीटेक और एमटेक किया। वह बाल स्वयंसेवक रहे हैं। उनके राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत छात्र राजनीति से हुई थी। 1996 में वह छात्र संघ के अध्यक्ष बने। साल-2000 तक वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न पदों पर रहे। जेपीएस राठौर बीजेपी आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहे। वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे। वह बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष के अलावा यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।