जोशीमठ
उत्तराखंड के जोशीमठ में 600 से ज्यादा घरों और सड़कों में दरारें पड़ गई हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। इन दरारों में से पानी भी निकल रहा है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों में डर व्याप्त हो गया है। नेशनल थर्मल पावर प्लांट (NTPC) की तपोवन-विष्णुगढ़ परियोजना समेत रहे कई अन्य निर्माण कार्यों को भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। राज्य सरकार से केंद्र सरकार तक की नजरें हालात पर हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित करने की कवायद तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आदेश दिया है कि प्रभावित परिवारों को उत्तराखंड सरकार किराए के घर के लिए हर महीने छह हजार रुपये देगी। उधर, केंद्र सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय के तहत काम कर रहे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने छह सदस्यीय समिति का गठन किया है।