इजरायल-हमास युद्ध

गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इजरायल पर भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इसमें करीब 400 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3000 से अधिक लोग घायल हो गए। हमास के कई लड़ाकों ने इजरायली सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया। इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा कर दी। साथ ही कहा कि दुश्मन को भारी कीमत चुकानी होगी। इजरायल ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स के तहत जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इजरायल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि हमास ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा। यह अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है।