T20 वर्ल्ड कप

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। 2007 में पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (तब आईसीसी वर्ल्ड टी20) खेला गया था और भारत चैंपियन बना था। 2021 तक सात टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं और 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया खिताब अपने नाम कर चुके हैं और वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है, जिसने एक से ज्यादा बार यह खिताब अपने नाम किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमें हिस्सा लेंगी।