अगली स्टोरी
हिन्दुस्तान मिशन शक्ति
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस शारदीय नवरात्र पर महिलाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान देने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है। हिन्दुस्तान भी उत्तर प्रदेश सरकार के इस प्रयास में भागीदार बना है। इस अभियान से जुड़कर हम लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें नारी शक्ति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करेंगे। छह माह तक चलने वाले इस अभियान में हम उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में विशेष कार्यक्रम चलाएंगे। जिला स्तर पर एक जूरी का गठन होगा। इसमें जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस कमीश्नर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और हिन्दुस्तान के स्थानीय संपादक जैसे जिम्मेदार लोग शामिल होंगे। ये जूरी हर जिले में 100 महिलाओं का चयन करेगी। महिलाओं का चयन उनके द्वारा किए उल्लेखनीय कार्यों और लोगों को प्रेरित करने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा, ताकि ये महिलाएं आनेवाले समय में बालिकाओं के लिए उदाहरण बन सकें। समाज में बदलाव लाने वाले इस अभियान का भव्य समापन होली के अवसर पर होगा।
हमारी ईमेल आईडी- missionshakti@livehindustan.com
हमारा फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/HindustanMissionShaktiUP/
चुटकुले
Jokes : जब पति को गिफ्ट देने पर अड़ी पत्नी
पत्नी (पति के बर्थडे पर) : क्या गिफ्ट दूं ?
पति : गिफ्ट रहने दे । बस कभी-कभी प्यार से देख लिया कर, इज्जत किया कर और तमीज से बात कर लिया कर।
पत्नी (एक मिनट सोच कर) : नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।