Hindi News टॉपिकH3N2 वायरस

H3N2 वायरस

इनफ्लुएंजा ए वायरस के H3N2 सब-टाइप की वजह से  हाल के दिनों में फ्लू के काफी मामले में पूरे देश में सामने आए हैं। हरियाणा और केरल में एक-एक शख्स की इसकी वजह से मौत भी रिपोर्ट की गई है। ये एक सामान्य इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो बारिश या सर्दियों के मौसम में होता है। इस वायरस में म्यूटेशन हो सकता है, इसलिए जो एक बार संक्रमित हो चुके हैं उन्हें दोबारा भी संक्रमित होने की संभावना है। इस वायरस के संक्रमण से कोविड-19 जैसे लक्षण देखे गए हैं।