गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस अहमदाबाद में बेस्ड IPL टीम है। इस टीम का गठन 2021 में किया गया था। इस टीम का होमग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। CVC कैपिटल पार्टनर्स इस टीम के मालिक हैं। साल 2022 IPL विजेता टीम गुजरात टाइटंस रही है। टीम के कोच आशीष नेहरा और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। IPL 2022 के फाइनल मैच में इस टीम ने राजस्थान को अपने होमग्राउण्ड पर हराकर अपने पहले सीजन में ही कप अपने नाम किया था।