गुजरात विधानसभा चुनाव
111 कंगना रनौत जब भी कोई सोशल मीडिया पोस्ट करती हैं तो सुर्खियां जरूर बनती हैं। वह अपनी चॉइसेस को लेकर एकदम क्लियर हैं। कंगना मानती हैं कि हर महिला को यह अधिकार है कि वह क्या पहने। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहने हैं और ब्रालेस हैं। फोटो के साथ उन्होंने दमदार कैप्शन लिखा है कि किसी को मतलब नहीं होना चाहिए कि क्या पहना और क्या नहीं।
333 मां से बहुत डर लगता है करण को हुमा कुरैशी हंसिका मोटवानी
4444 ट्रेलर में9 दिखाया शरद पूर्णिमा गया है करण ‘कॉफी बिंगो’ राउंड में ये बात कबूल करते हैं हुमा कुरैशी कि वह अपनी मां से डरते है और इस शो पर कई बार वह डर की वजह से झूठ भी बोल चुके हैं। बता दें करण जौहर के शो कॉफी विद करण के इस सीजन में रणवीर सिंह,आलिया भट्ट, करीना कपूर, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर , आमिर खान, अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा, गौरी खान, महीप कपूर, भावना पांडे, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे सेलेब्स ने गेस्ट के तौर पर शिरकत की थी।
इमरजेंसी में बनेंगी इंदिरा गांधी