गंगा एक्सप्रेसवे
12 जिलों से होकर गुजरने वाले 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शहीदों की धरती शाहजहांपुर में करेंगे।मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी का गंगा एक्सप्रेसवे- वे जब बनकर तैयार होगा तब यह यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। इससे राज्य के आर्थिक विकास और रोजगार की नई राह खुलेगी। शाहजहांपुर जिले में एक्सप्रेसवे पर एयरस्ट्रिप बनेगी।
प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज से मेरठ होते हुए कई राज्यों को एक सूत्र में पिरोने वाला है। इसका लाभ एनसीआर, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों के लोगों को भी मिलने वाला है। इसके निर्माण के लिए विकासकर्ताओं का चयन कर लिया गया है। राज्य सरकार ने 36,230 करोड़ रुपए की लागत से गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना की स्वीकृति पिछले साल 26 नवंबर को दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक के जरिए इस परियोजना को मंजूरी दिला कर इसका ऐलान किया था।
इन जिलों से गुजरेगा
मेरठ में हापुड़ रोड पर बिजौली से गंगा एक्सप्रेस-वे शुरू होगा। हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजाहंपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ जिलों से होता हुआ प्रयागराज के सौरांव तक जाएगा।