देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। देश में कई बार 4 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर का पीक आना बाकी है और यह मई के तीसरे हफ्ते तक आ सकता है। कोरोना से जंग में दूसरे देश भारत की मदद कर रहे हैं। अमेरिका से लेकर जर्मनी और ब्रिटेन तक भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही जरूरी दवाएं, उपकरण मुहैया करवा रहे हैं।