
कांग्रेस चिंतन शिविर
कांग्रेस ने उदयपुर में 13 से 15 मई के दौरान चिंतन शिविर आयोजित करने का फैसला लिया है। इस शिविर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के 400 नेता शामिल होंगे। इस दौरान कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें एक परिवार में एक ही व्यक्ति को टिकट देना और कमजोर वर्ग के नेताओं को पार्टी में आरक्षण देना शामिल है। इसके अलावा खुद गांधी फैमिली की ओर से भी यह ऐलान किया जा सकता है कि परिवार में से एक ही व्यक्ति 2024 के आम चुनाव में उतरेगा।