चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली एक टीम है। इस टीम का गठन 2008 में किया गया था। टीम का मालिकाना हक चेन्नई सुओपेरकिंग्स क्रिकेट लिमिटेड और इंडिया सीमेंट्स के पास है। CSK भारत की पहली यूनिकॉर्न स्पोर्ट्स इंटरप्राइज है। IPL में चेन्नई अब तक 4 बार 2010,2011, 2018 और 2021 में विजेता रही है। CSK की ब्रांड वर्थ का आकलन लगभग 732 करोड़ किया गया है।