#जलभराव के विरुद्ध

बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी में जून के दूसरे से तीसरे सप्ताह में मॉनसून आ जाता है। जून अंत तक पूरे उत्तर भारत में मॉनसून की पहुंच हो जाती है। मानसून की हर बारिश में शहरों के कई इलाके डूब जाते हैं। इसका कारण है बढ़ती आबादी, शहरों के बढ़ते दायरे के अनुपात में ड्रेनेज सिस्टम का विकास नहीं होना। इसे लेकर हिन्दुस्तान #जलभराव के विरुद्ध अभियान मंगलवार से शुरू कर रहा है। इसमें ग्राउंड रिपोर्ट्स के जरिए ड्रेनेज सिस्टम की कमियों को उजागर करने के साथ ही अपेक्षित सुधार संबंधी विशेषज्ञों के सुझाव भी लगातार देंगे, ताकि लोगों को हर बरसात जलभराव से होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके।