भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से धूल चटाने के बाद भारत अब वनडे क्रिकेट में कंगारुओं से भिड़ेगा। तीन मैच की इस वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अगले दो मैच 19 और 22 मार्च को क्रमश: विशाखापट्टनम व चेन्नई में होंगे। नियमित कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे जिस वजह से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। वहीं दिल्ली टेस्ट के बाद स्वदेश लौटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी मां के देहांत के बाद भारत वापस नहीं आए हैं ऐसे में स्टीव स्मिथ ही वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे।