#भारत बनाम INDIA
देश का नाम भारत हो या फिर INDIA ही कहते रहना चाहिए। यह सवाल इन दिनों यक्ष प्रश्न बना हुआ है और पूरे देश में राजनीतिक बहस दो खेमों में बंट गई है। राष्ट्रपति भवन और पीएमओ की ओर जारी पत्रों में भारत के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री लिखा गया है। इसी को लेकर बहस तेज हो गई है कि क्या सरकार देश का नाम ही बदलने जा रही है। क्या इसके लिए संविधान में भी संशोधन की तैयारी है। इसके भी कयास लग रहे हैं।