Hindi News टॉपिकभाई दूज

भाई दूज

पौराणिक कथाओं के अनुसार यमुना के आग्रह करने पर एक बार यमराज कार्तिक शुक्ल द्वितीया को अपनी बहन यमुना से मिलने गए थे और यमुना ने यमदेव को तिलक कर उनसे ये वचन लिया था कि आज के दिन जो भी बहन अपने भाई को तिलक करके उसके मंगल की कामना करेगी, यमराज उसके भाई को अल्पायु, रोग शोक आदि नहीं होने देंगे। और तभी से भाई दूज के पर्व की परंपरा चली आ रही है।