अगली स्टोरी
बंगाल चुनाव 2021

पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में 1 अप्रैल को दूसरे राउंड का मतदान होने वाला है। इस चुनाव में ममता बनर्जी की साख दांव पर है। दो बार लगातार सीएम बन चुकीं ममता बनर्जी को चुनावी समर में बीजेपी की ओर से कड़ी टक्कर मिल रही है। लेफ्ट के किले को नेस्तनाबूद करने वालीं ममता बनर्जी को बीजेपी ने उसी नंदीग्राम में घेरने का फैसला लिया है, जहां के संग्राम से उन्होंने राज्य की सत्ता पर पकड़ बनाई थी। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होना है और 2 मई को नतीजों का ऐलान होना है।
चुटकुले
Jokes : जब पति को गिफ्ट देने पर अड़ी पत्नी
पत्नी (पति के बर्थडे पर) : क्या गिफ्ट दूं ?
पति : गिफ्ट रहने दे । बस कभी-कभी प्यार से देख लिया कर, इज्जत किया कर और तमीज से बात कर लिया कर।
पत्नी (एक मिनट सोच कर) : नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी।