अपना दल

यूपी के राजनीति दलों में अपना दल नाम की भी एक पार्टी है। अपना दल की स्थापना पांच नवंबर 1995 को डॉ. सोनेलाल पटेल ने इंजीनियर बलिहारी पटेल के साथ मिलकर की थी। उस समय डॉ. सोनेलाल पटेल बहुजन समाज पार्टी में थे। कांशीराम से मतभेद के चलते उन्होंने समाज के दबे कुचले कमजोरों और पिछड़ो को लेकर अपना दल की नींव रखी थी। डॉ. सोनेलाल का 17 अक्टूबर 2009 को निधन हो गया था। इसके बाद यह दल दो धड़ों में बंट गया। अपना दल (कमरेवादी) और अपना दल (एस) नाम से पार्टी बनीं। अपना दल (कमरेवादी) का डॉ. सोनेलाल की पत्नी कृष्णा पटेल और अपना दल (एस) का बड़ी बेटी अनुप्रिया पटेल नेतृत्व कर रही हैं।