आनंद मोहन
आनंद मोहन सिंह बिहार के बाहुबली नेताओं में से एक हैं। वे शिवहर से सांसद रह चुके हैं। आनंद मोहन सहरसा जिले के पचगछिया के रहने वाले हैं और पूरे कोसी क्षेत्र में अपना दबदबा बनाया। 1974 में जेपी आंदोलन से राजनीति की शुरुआत की। इमरजेंसी के दौरान दो साल जेल में रहे। निचली जातियों के खिलाफ उन्होंने राजपूत समाज के लिए सामाजिक क्रांति मंच बनाया। 1990 में महिषी सीट से पहली बार जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए। 1993 में बिहार पीपल्स पार्टी बनाई। 1996 में जेल में रहते हुए ही लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए। 1994 में गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में आनंद मोहन को मुख्य आरोपी बनाया गया। 2007 में अदालत ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई, जिसे एक साल बाद उम्रकैद में बदल दिया गया। करीब 16 साल जेल में काटने के बाद 27 अप्रैल 2023 को वे रिहा हुए।