फेडरल बैंक

Federal Bank (फेडरल बैंक) भारत का एक प्राइवेट सेक्टर लेंडर बैंक है। फेडरल बैंक का मुख्यालय अलुवा, कोच्चि में है। फेडरल बैंक लिमिटेड (तत्कालीन त्रावणकोर फेडरल बैंक लिमिटेड) को त्रावणकोर कंपनी अधिनियम के तहत 23 अप्रैल 1931 को सेंट्रल त्रावणकोर में थिरुवल्ला के पास नेदुमपुरम में 5,000 रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ शामिल किया गया था। फेडरल बैंक की शाखा भारत के कई राज्यों में फैली हुई है। वर्तमान में भारत के सभी राज्यों को मिलाकर फेडरल बैंक की कुल शाखा 1,272 है। भारत के अलावा भी फेडरल बैंक की उपस्थिति कतर, कुवैत, ओमान, दुबई और आबू धाबी जैसे देशों में है। फेडरल बैंक का कुल कस्टमर बेस लगभग 10 मिलियन से अधिक है। साल 2018 में विदेशों से कुल 79 बिलियन डॉलर भारतीय बैंकों में आए जिसका 15 पर्सेंट से अधिक फेडरल बैंक के खाताधारकों के पास आया। फेडरल बैंक बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भी सूचीबद्ध है।