वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से निकला बाघ वन विभाह के लिए पहले बन गया है। बाघ के बेतिया के शहरी आबादी में पहुंचने की आशंकी है। जिसके मद्देनजर ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।
Thu, 25 Jul 2024 04:25 PMबिहार के बेतिया जिले के चनपटिया में बाघ का खौफ मंडरा रहा है। नदी किनारे बाघ के पंजे के निशान मिले है। जिसके बाद गांव के लोग दहशत में है। वहीं वन विभाग के कर्मी अभी तक सुराग नहीं लगा सके हैं।
Tue, 23 Jul 2024 08:23 PMवाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगलों से लगभग एक सप्ताह से बाहर घूम रहे एक बाघ को वापस जंगल में भेजने के लिए 20 वनकर्मी लगातार पीछा कर रहे हैं। आशंका है कि वो चनपटिया या सिकटा की तरफ गया है।
Thu, 18 Jul 2024 10:24 PM