प्रभारी थानेदार को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा। परिजनों ने शव को कंपनी के गेट पर रखकर देर शाम तक हंगामा किया। प्रभारी थानेदार ने बताया कि कंपनी के मालिक कार्यालय में ताला बंद कर फरार है।
हाजिरी लगाने में भी पुलिसकर्मियों ने देर की। इसकी सूचना यातायात एसपी को मिली। इसके बाद यातायात एसपी ने इस मामले की जांच कराई। साक्ष्य देखे गये तो पता चला कि पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी पर पहुंचने में देर की।
आईपीएस अवकाश कुमार हाथ में माइक लेकर खड़े हैं और वो गीत गा रहे हैं। करीब 5 महीने तक पटना पुलिस के कप्तान रहे अवकाश कुमार के तबादले के बाद पूर्णिया के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है।
गया जी के मुफ्फसिल थाने के मानपुर निवासी अजीत कुमार का पुत्र आर्यन राज पटना में चचेरे भाई के साथ रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसके पिता व्यवसायी हैं। वह घर का सबसे बड़ा बेटा था। उससे बड़ी एक बहन और छोटा एक भाई है।
एक के बाद एक दनादन हो रहे एनकाउंटर पर पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने दो-टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो आत्मरक्षा में उसका जवाब गोली से ही दिया जाएगा।
पटना के बाद मुजप्फरपुर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है। दानापुर में हुए मर्डर के मुख्य आरोपी नाबालिग लड़के ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर पकड़ लिया।
पटना पुलिस ने गुरुवार देर शाम राजीव नगर में छापेमारी कर 50 हजार रुपये के इनामी विकास और उसके गुर्गों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी किसी मर्डर की योजना बना रहे थे।
पटना में बुधवार देर रात वाहन जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को रौंदने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा होने की बात से पार्टी ने किनारा किया है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि इसका बीजेपी के किसी भी नेता से कोई संबंध नहीं है। इस घटना में एक महिला सिपाही की मौत हो चुकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस एक गाड़ी को रोक कर उसकी जांच कर रही थी। इसी बीच दूसरी गाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी। इसी दौरान जांच कर रही महिला पुलिसकर्मी समेत 3 बुरी तरीके से घायल हो गए। इस मामले में ड्राइवर समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि जब पुलिस ईशु को बिहटा से पटना ला रही थी तो शौच के बहाने वह गश्ती गाड़ी से उतरा। इसके बाद ईशु भागने की कोशिश करने लगा। यह देख पुलिस ने फायरिंग की। पुलिस की गोली ईशु के पैर में लगी है।