दिल्ली विधानसभा में सोमवार से बजट सत्र शुरू हो रहा है। आज सदन में डीटीसी पर कैग रिपोर्ट पेश की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने बहुत सारे वादे किए थे।
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। 24 से 28 मार्च तक चलने वाले पांच दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण रखा जाएगा और फिर विकसित दिल्ली बजट पेश किया जाएगा।
AAP प्रमुख केजरीवाल पर हमला बोलते हुए सचदेवा ने कहा- वह अच्छी तरह जानते हैं कि भाजपा सरकार 2025-26 के बजट में महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए उचित प्रावधान सुनिश्चित करेगी। कर
दिल्ली की रेखा सरकार ने महिलाओं को सत्ता में आने से पहले हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था। 8 मार्च को इसपर पहली कैबिनेट बैठक हुई और कमेटी भी बन गई है। हालांकि रेखा सरकार प्रत्येक महिला को 2500 रुपये नहीं देगी,इसकी कुछ शर्तें हैं।
‘आप’ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने महिला समृद्धि योजना की राशि जारी करने में देरी को लेकर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि 8 मार्च भी निकल गई, लेकिन किसी महिला के खाते में अब तक 2500 रुपये नहीं आए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आज महिला समृद्धि योजना पर फिर सवाल पूछा है। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे ने इसे बेहद कठिन बताते हुए कहा कि इस योजना को लागू करना बहुत कठिन है। उन्होंने पूछा कि कमेटी बन गई, लेकिन बिना मापदंड तय किए आपने बजटिंग कैसे तय कर दी?
आप नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बार फिर दिल्ली की रेखा सरकार पर हमला बोला है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने कमेटी बनाकर महिला समृद्धि योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने के लिए भाजपा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दे दी।
पिछले महीने हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अभिषेक दत्त ने कस्तूरबा नगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ा हालांकि वे जीत हासिल नहीं कर सके और दूसरे नंबर पर रहे थे।
आतिशी ने कहा, दिल्ली चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने 8 मार्च से महिलाओं के खाते में 2500 रुपए आने की गारंटी दी थी। आज 8 मार्च हो गई लेकिन किसी भी महिला के खाते में 2500 नहीं आए।