नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के साथ बैठक करने के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राजेश राम और तारिक अनवर को बिहार में कांग्रेस से सीएम पद के संभावित उम्मीदवार बता दिया। इससे तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में चिंता बढ़ गई है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बार फिर से चुनाव आयोग को घेरा है। उन्होने कहा कि बिहार 7.90 करोड़ वोटर हैं। अगर एक फीसदी मतदाताओं का भी नाम कट गया तो 7 लाख 90 हजार वोटर का नाम कट जाएगा। यानी हर विधानसभा 3251 वोटर। जो 2020 में 35 सीटों पर जीत-हार का यह अंतर था।
महागठबंधन के नेताओं ने एक स्वर से कहा कि चुनाव आयोग का वह दावा गलत है, जिसमें 74 फीसदी फॉर्म जमा करने की बात कही जा रही है। महागठबंधन नेताओं का कहना था कि एनडीए सरकार डर गई है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की यह बैठक काफी अहम थी।
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन की शनिवार को तेजस्वी यादव के घर हुई बैठक में राजद, कांग्रेस, माले, सीपीआई, सीपीएम और वीआईपी के बीच सीट शेयरिंग पर बहुत देर तक मंत्रणा हुई।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि महागठबंधन में तेजस्वी यादव के चेहरे पर सभी संतुष्ट हैं। सीएम फेस पर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी घटक दलों के बीच किसी तरह की परेशानी होने से इनकार कर दिया।
बिहार में छह दलों के विपक्षी दलों के महागठबंधन की तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चार बैठक हो चुकी है। तेजस्वी ने पांचवीं बैठक 12 जुलाई को बुलाई है। सीट के दावे करने वाले नेता सीट शेयरिंग पर औपचारिक बात तब शुरू करेंगे।
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंदन की उप समिति ने साझा संकल्प पत्र को अंतिम रूप दे दिया है। चुनावी मैनिफेस्टो में युवाओं और महिलाओं के लिए कई वादों को शामिल किया गया है। इसे अब गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी को भेजा जाएगा।
पटना में महागठबंधन के चक्का जाम के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रथ पर पप्पू यादव एवं कन्हैया कुमार की चढ़ने से रोके जाने पर बिहार में सियासी हंगामा मचा है। सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने इसे मुद्दा बनाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को आड़े हाथों लिया है।
प्रशांत किशोर ने कन्हैया कुमार को बिहार कांग्रेस का एक प्रभावशाली नेता बताया और इशारे ही इशारे में यह भी दावा कर दिया की महागठबंधन में आतंरिक तनाव है। प्रशांत किशोर ने कहा कि कन्हैया जैसे नेताओं से आरजेडी डरती है क्योंकि वो नेतृत्व को चुनौती दे सकते हैं।
पटना में महागठबंधन के प्रदर्शन के दौरान बुधवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव के साथ ओपन ट्रक में चढ़ने से रोके जाने का मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस पर पप्पू यादव ने सफाई दी है।