जीवित्पुत्रिका या जितिया व्रत आज, नोट कर लें पूजा विधि, मुहूर्त से लेकर सबकुछ
Jivitputrika or Jitiya Vrat 2025 : हर साल आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी को महिलाएं जिउतिया व्रत करती हैं। इस व्रत को जितिया व्रत भी कहते हैं। संतान की लंबी आयु, सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य आदि की कामना के लिए पुत्रवती महिलाएं 14 सितंबर को सर्वार्थ सिद्ध योग में निर्जला-निराहार जिउतिया व्रत करेंगी।