प्रशांत किशोर ने कहा कि पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा अपने लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने जन सुराज के युवा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है, अभी तक पार्टी नहीं छोड़ी है। हालांकि, वह पार्टी में अभी सक्रिय नहीं हैं।
जदयू नेता के इस दावे के बाद अब प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने यहां तक कह दिया कि उनकी (जदयू पार्षद सुनील सिंह) सीएम हाउस में जाने की औकात थी क्या?
जदयू विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जदयू में आये थे तो अपने लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उपमुख्यमंत्री का पद मांगा था। ये सिर्फ कुर्सी के लिए काम करते हैं ना कि जनता के लिए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि चिराग पासवान और उनकी पार्टी बिहार की ही राजनीति करती है। वे यहीं से सांसदी जीतकर मंत्री बने हैं। लेकिन वे मंत्री पद छोड़कर विधानसभा चुनाव लड़ने की बात करें तो लोग उन्हें सीरियस लेंगे।
सिताब दियारा से 15 दिन पहले यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर हर सभा में लोगों से कह रहे हैं कि बिहार में बदलाव जरूरी है, नीतीश कुमार को हटाना जरूरी है, पीएम नरेंद्र मोदी कहें तो भी उनको वोट नहीं देना है। लेकिन भाजपा के वोट पर चोट से फायदा किसे होगा?
कांग्रेस पार्टी और जन सुराज के नेताओं ने पटना में राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की है। दोनों ही पार्टी के नेताओं ने इस मुलाकात में पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है।
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए माफी मांगते हुए घूमने लगे हैं। पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे मनीष कश्यप की फोटो आई है जिससे उनके फिर से चुनाव लड़ने के कयास लग रहे हैं।
इधर मानहानि का केस दर्ज होने पर प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अशोक चौधरी के मानहानि के मुकदमे के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हमको मानहानि, मुकदमा और FIR से डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि साल 2020 में जब जनता को दिक्कत हुई तो जनता ने एनडीए को 125 पर रोक दिया। सारा जातीय समीकरण धरा का धरा ही रह गया। बिहार में लोगों को इतनी परेशानी है कि इसके बाद एंटी इनकंबेंसी ना हो यह संभव नहीं है।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए लालू यादव पर हमला बोला है। उन्होन कहा कि जिसने भी जनता का पैसा लूटा है, उसको सजा जरूर मिलेगी। ऊपर वाले का कोर्ट सजा देगा।