
यूपी के हापुड़ में मोनाड विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियां बनाए जाने के मुकदमे की विवेचना शुरू हो गई। मोनाड विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द होगी। शासन को पत्र भेज दिया गया है। वहीं खुलासा हुआ है कि यूपी की 4 और यूनिवर्सिटी में भी फर्जी डिग्री बनाने का जाल फैला है।

जेएस विवि के कुलाधिपति सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा और राजस्थान के दलाल अजय भारद्वाज की गिरफ्तारी के बाद अब रिमांड पर जेएस विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियों के राज खुलेंगे। कई और रडार पर है।

पीआईबी फैक्ट चेक में इस वायरल दावे की सच्चाई बताई गई है। इसमें साफ तौर पर कहा गया कि इस फेक वेबसाइट को लेकर अलर्ट हो जाने की जरूरत है। एक्स पर पोस्ट करके कहा गया कि इस का वेबसाइट भारत सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

दरअसल देशभर में चल रहीं 12 फर्जी यूनिवर्सिटीज के बंद कराया गया है। यह जानकारी संंसद में केंद्रीय मंत्री ने दी। उनसे देश के कई राज्यों में चल रहे 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज के बारे में जागरूकता फैलाने और स्टूडेंट्स को ऐसे संस्थानों में शामिल होने के प्रति सचेत करने के बारे में सवाल पूछा गया था।