हमले में आबास अंसारी, उसके चचेरे भाई एबदुल अंसारी व उनके पिता जुमन अंसारी भी घायल हो गए। अब्बास अंसारी की स्थिति नाजुक थी। उसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अन्य जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है।
इस हत्याकांड के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए हैं। पीड़ित परिवार के लोग हत्या के विरोध में पुलिस के समक्ष हंगामा कर रहे हैं। इधर पुलिस ग्रामीणों को समझने में जुटी है। परिजन शव उठाने का विरोध कर रहे हैं और शव को हटाने नहीं दे रहे हैं।
गोदाम के मैनेजर ने बताया कि घटना अचानक हुई और अपराधियों ने काफी तेजी से वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश की। गोदाम इंचार्ज सुबोध सिंह ने टाउन थाने में लिखित आवेदन दिया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वलीपुर पंचायत में अपराधियों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मुखिया चंदन कुमार सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी है।
हमले में थानाध्यक्ष जयहिंद यादव चोटिल हो गए। जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आयीं। घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन गुप्ता गांव में कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे। हमलावरों की तलाश में पुलिस गांव में छापेमारी कर रही है।
निशा देवी का आरोप है कि उसके घर पर अपराधी पहुंचे और पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की। रुपए नहीं देने पर अपराधियों ने हंगामा किया। पीड़िता ने कहा कि रुपये देने में असमर्थ जताई तो अपराधियों ने दुकान बंद कर पति और पुत्र की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी।
दुकान के पास काफी भीड़ लगी थी। उनमें एक अपराधी भी शामिल था। जैसे ही दुकान के पास से कुछ ग्राहक गए तो अपराधी ने पीछे से राजेश के सिर में गोली दाग दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अररिया में 2 लाख दहेज नहीं देने पर दामाद पर पत्नी और बच्ची के गायब करने का मामलैा पुलिस थाने में ससुर ने दर्ज कराया है। परिजन ने बताया कि दामाद मकदूम कोलकाता में काम की बात कहकर परिवार के साथ गया था। लेकिन उसके बाद उसने पत्नी और बच्ची के गायब की खबर की थी
पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले के बंजरिया में शादी से एक दिन पहले दूल्हे के भतीजे का गांव के एक युवक से झगड़ा हो गया। इस चक्कर में पड़ोस के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद दूल्हे के परिजन घर छोड़कर फरार हो गए और शादी टल गई।
प्राथमिकी के अनुसार विनय शौच के लिए निकला था। इस दौरान उसे मचान में बांध दिया गया और हरवे-हथियार से बेरहमी से पिटाई की गई । जिससे उसकी मौत हो गई। साक्ष्य छुपाने के इरादे से शव को बागीचे में फंदे से लटका दिया गया।