बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की गहरी दोस्ती देखने को मिली थी, जिसे लेकर कई अफवाहें उड़ीं। अब शो के बाद दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
बिग बॉस 18 फिनाले में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा पहुंचे हैं। इन 6 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर टक्कर होगी। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है।
19 जनवरी को इस सीजन यानी बिग बॉस 18 का विनर मिल जाएगा। वहीं, फिनाले से पहले एक बार फिर से बिग बॉस के घर में मीडिया राउंड हुआ, जिसका प्रोमो सामने आ चुका है। ऐसे में अविनाश मिश्रा के समर्थकों का मीडिया से तीखी बहस होती नजर आई।
बिग बॉस को उसके टॉप 6 फानलिस्ट मिच चुके हैं। ऐसे में बिग बॉस एक-एक करके सभी की जर्नी वीडियो का प्रोमो दिखा रहे हैं। अविनाश मिश्रा और रणवीर मेहरा का जर्नी वीडियो का प्रोमो सामने आ चुका है। वहीं, अब ईशा सिंह का भी जर्नी वीडियो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है।
बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के आउट होने के बाद अब शो में शो में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, ईशा सिंह, रजत दलाल फिनाले की रेस में आगे बढ़ रहे हैं। देखना ये होगा कि विनर की ट्रॉफी कौन अपने साथ लेकर जाएगा।
बीते दिनों घर में टिकट टू फिनाले टास्क में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच काफी हाथापाई देखने को मिली। टास्क में विवियन की वजह से चुम को चोट लगी, जिसे देख करण वीर मेहरा काफी भड़क जाते हैं। इसके बाद विवियन ने चुम से माफी भी मांगी, लेकिन करण का गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ।
‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद विवियन डीसेना ने चुम दरांग से बात की। चुम से सारी बातें क्लियर करने के बाद विवियन ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को दो टूक जवाब दिया।
विवियन डीसेना ने टास्क जीतने के बाद चुम के लिए अपना ‘टिकट टू फिनाले’ कुर्बान कर दिया। ऐसे में टास्क में विवियन के लिए खेलने वाले ईशा और अविनाश भड़क गए।
सलमान ने एक तस्वीर दिखाई थी, जिसमें चाहत केक के सामने बैठकर पोज देती नजर आईं थीं। वहीं, चाहत की मां ने बिग बॉस मेकर्स को चैलेंज दिया था कि अगर वो चाहत के बॉयफ्रेंड को सामने लाते हैं तो वो 21 लाख रूपये देंगी।
ईशा सिंह का बिग बॉस में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के साथ काफी अच्छा बॉन्ड है। वह दोनों के काफी करीब हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि वह किसी और को फिनाले तक देख रही हैं।